रायपुर:- वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है। मण्डी पानी टंकी के पास मछली मार्केट में संगम मछली दुकान खुले पाये जाने पर सीलबंद किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर आज सीलबंद की कार्यवाही की गई है।
नगर निगम जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता चित्रसेन प्रधान, जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रकसेल की उपस्थिति में जोन के राजस्व विभाग ने अभियान चलाकर मण्डी पानी टंकी से समीप स्थित फिश मार्केट में संगम फिश सीड कम्पनी नामक एक मछली दुकान को स्थल पर रविवार के टोटल लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही रायपुर जिला प्रशासन के आदेश का करते किया गया है।