नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। आज कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 97 हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज़ आए हैं, वहीं 1200 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए केस सामने आए हैं और कोविड-19 से 1201 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं भारत में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 46,59,985 हो गई है जिसमें 9,58,316 सक्रिय मामले, 36,24,197 रिकवर और 77,472 मौतें शामिल हैं।
11 सितंबर को 10,91,251 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
अब कोरोना केस और मौतों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या फिलहाल 6,636,247 है और 197,421 मौतें हो चुकी हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से 2,83,16,230 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 9,12,212 है।