राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल छुईखदान में अस्सिटेंट इंजीनियर कुबेर सिंह मरकाम के खिलाफ विभाग में कार्यरत महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर ने दुष्कर्म की रिपोर्ट छुईखदान थाने में दर्ज कराई। महिला के अनुसार उक्त अधिकारी धमकी देकर दैहिक शोषण किया। परेशान होकर महिला ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। परिजनों की इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराईं। छुईखदान थाना प्रभारी ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर उसके विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर मामला दर्ज किया गया। महिला के अनुसार उक्त अधिकारी की उस पर बुरी नज़र थी। जिसके चलते उसका स्थानांतरण बुंदेली कर दिया था। कभी थोड़ी सी देर हो जाने पर स्पष्टीकरण मांगा जाता था। विगत दिनों भी ऐसा ही हुआ जब बारिश को देखते हुए मरकाम AE ने उसे जबर्दस्ती अपनी कार में बैठा लिया व अपने घर ले आया। वहीं पर उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया। फिर कई बार ब्लैकमेलिंग किया कि मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूँगा और यदि तुम मेरे हिसाब से चलोगी तो तुम्हारी नॉकरी भी पक्की हो जाएगी। इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया।