नई दिल्ली:- पिछले दिनों Google ने Paytm को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। हालांकि 24 घंटों के बाद ही ऐप फिर से प्ले स्टोर पर नजर आने लगा। लेकिन लगता है पेटीएम को गूगल की ये बात बहुत नागवार गुजरी और अब कंपनी ने अपना Mini App Store लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को अब ऐप डाउनलोड करने के लिए एक और ऐप स्टोर का ऑप्शन मिल गया है।
कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। बता दें, भारत में कुछ दिनों पहले ही टेक आन्ट्रप्रनर्स ने नेशनल ऐप स्टोर की मांग की थी, लेकिन पेटीएम मिनी ऐप स्टोर इससे थोड़ा अलग है। यह मूल ऐप्स और डेवलपर्स टूल की बजाय प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स (PWAs) के लिंक प्रदान करता है, जो कि लाइट ऐप्स होते हैं जिन्हें बिना डाउनलोड व इंस्टॉल किए वेब ब्राउज़र में ही चलाया जा सकता है।
मिलेगा फायदा
Paytm के डिस्ट्रीब्यूशन ज्यादा होने की वजह से इस मिनी ऐप स्टोर का फायदा ऐप डेवेलपर्स और ब्रैंड्स को भी मिलेगा। पेटीएम ने बताया कि मिनी ऐप स्टोर ओपन सोर्स टेक्नॉलजी जैसे HTML और जावास्क्रिप्ट को इंटीग्रेट करेगा और पेटीएम ऐप के 15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस देगा। इनकी लिस्टिंग भी बिल्कुल फ्री होगी।
कंपनी ने क्या कहा
Paytm के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मिनी ऐप स्टोर लॉन्चिंग के मौके पर ट्वीट किया है। मिनी ऐप स्टोर में ऐनालिटिक्स के लिए डिवेलपर डैशबोर्ड के साथ अलग-अलग मार्केटिंग टूल के साथ पेमेंट कलेक्शन का भी ऑप्शन अवेलेबल हैं।
When you take what we earn, you don’t grow together.
You grow at our cost.
Young co’s seek tax rebates & holidays from governments. And Google takes all this money spent by Indians on other Indian’s apps to offshores.
Depriving us of our capital investments, jobs & growth. https://t.co/SUEfZuefq1— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) October 5, 2020
पॉप्युलर ऐप्स हैं अवेलेबल
पेटीएम के मिनी ऐप स्टोर पर ऐप्स की एंट्री हो गई है। इस वक्त पेटीएम मिनी ऐप स्टोर पर 1MG, नेटमेड्स, डीकैथलॉन जैसे कई और ऐप लिस्ट हो चुके हैं। पेटीएम का कहना है कि डिवेलपर्स इस प्लैटफॉर्म पर पेटीएम वॉलिट और यूपीआई के जरिए जीरो प्रतिशत पेमेंट चार्ज पर ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से ऐसा करने पर ऐप डिवेलपर्स को 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा।