नई दिल्ली:- कोरोना महामारी में डॉक्टर, स्वास्थकर्मी और सैनिटेशन वर्कर देवदूत से कम नहीं है। कोविड से जंग में सबसे पहली कतार में यही खड़े हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमण का शिकार होने से बचाया जा सके। इस दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थकर्मी ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरी तरह की प्राकृतिक समस्याओं को पार करके मरीजों की रक्षा करनी पड़ रही है। ऐसी ही कहानी लद्दाख से सामने आई है।

यहां स्वास्थकर्मियों के एक समूह को जेसीबी मशीन में बैठकर मरीजों के पास पहुंचना पड़ रहा है क्योंकि इनके पास कोई और विकल्प नहीं है। ये स्वास्थकर्मी लद्दाख के ग्रामीण इलाकों में तैनात हैं।

इसकी एक तस्वीर लद्दाख से बीजेपी सांसद सेरिंग नामगयाल ने ट्वीट की है। तस्वीर में देखा ज सकता है कि कैसे 4 स्वास्थकर्मी एक जेसीबी मशीन में बैठकर तेज पानी के बहाव वाली नदी को पार कर रहे हैं।

तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा है, ‘हमारे कोविड वॉरियर्स को सलाम! ग्रामीण लद्दाख में सेवा देने कोविड वॉरियर नदी पार करते हुए। घर पर रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और कोविड वॉरियर्स के साथ सहयोग करें।’

यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है। बता दें कि लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस के 61 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमण के मामले 19 हजार 258 हो गए हैं।