नई दिल्ली:- देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में जियो की सर्विस बाधित नहीं हुई है। केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। पिछले एक-डेढ़ घंटे से यह दिक्कत चल रही है। हमारी टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी। रिलायंस जियो के एक्टिव मोबाइल ग्राहकों की संख्या जुलाई में 61 लाख बढ़ी।
After #instagramisdown , #facebookdown , #WhatsApp down ,
Now Jio’s network is down in Madhya Pradesh, Chhattisgarh.#Jiodown pic.twitter.com/xyiQ8UOi7D— Sunil Singh (@sunilsi98740005) October 6, 2021
इस दौरान भारती एयरटेल के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या में 23 लाख की बढ़ोतरी हुई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस बढ़ोतरी के साथ रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है। जुलाई के अंत तक जियो के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 34.64 करोड़ थी।