मुंबई:- सोशल मीडिया अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो कब किसकी किस्मत पलट दे कोई कुछ नहीं कह सकता. रानू मंडल से लेकर डब्बू अंकल तक, कई लोगों को सोशल मीडिया स्टार बना चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया ने एक और स्टार दे दिया, और ये थे ‘कच्चा बादाम’ के सिंगर भुबन बडायकर. कभी बीरभूम के सुदूर गांव में साइकिल में गाते हुए मूंगफली बेंचने से लेकर कोलकाता के नाइट क्लब में लाइव परफॉर्म करने तक, भुबन बडायकर अब सेलिब्रिटी बन चुके हैं.
भुबन बडायकर का पूरा सफर किसी सपने की तरह है. कोलकाता में खचाखच भरे एक पॉश नाइट क्लब में फैंस को संबोधित करते हुए भुबन कहते हैं- ‘मैं आज यहां आप सबके बीच आकर बहुत खुश हूं.’ इस दौरान भुबन ने चमकती हुई जैकेट पहनी थी. इसके बाद उन्होंने अपना वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम गाया और दर्शकों में जोश भर दिया.
भुबन के लिए कभी परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल होता था. अपना परिवार चलाने के लिए भुबन दिन-रात मूंगफली बेचते थे. लेकिन, कच्चा बादाम के वायरल होते ही अब उनके पास एक के बाद एक ऑफर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते ही एक म्यूजिक कंपनी ने भुबन को 1.5 लाख उनके अपकमिंग ट्यून के लिए रॉयल्टी के तौर पर दिए हैं.
ऐसे में भुबन कहते हैं- ‘आप सबने जिस तरह मुझ पर प्यार बरसाया, मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने का समय नहीं है. मैं आप लोगों तक पहुंच पाया, यह मेरे लिए खुशी की बात है.’ 50 वर्षीय भुबन का गाना इस कदर सोशल मीडिया पर छाया है कि शायद ही कोई होगा जो उनके कच्चा बादाम से वाकिफ नहीं हो. इंस्टाग्राम पर भी हजारों-लाखों की तादात में लोगों ने कच्चा बादाम पर रील्स बनाकर शेयर किए. इनमें सिर्फ आम लोग ही नहीं कई सेलिब्रटी भी शामिल हैं.