छत्तीसगढ़:- कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर ने बीजापुर में 12 मई एवं नारायणपुर जिले में 11 मई रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
बीजापुर लॉकडाउन:
बीजापुर जिला दंडाधिकारी रितेश अग्रवाल ने 12 मई तक जिले में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इस दौरान कड़ाई से कोविड लॉकडाउन के गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा। जिले में कोविड—19 का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण से निजात पाने के लिए कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि को 12 मई तक बढ़ा दिया है। इस अवधि के दौरान किराना, दूध, फल सब्जी की घर पहुंच सेवा की अनुमति रहेगी। पेट्रोल पंप में पासधारियों व कोविड ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों को ही पेट्रोल डीजल प्रदाय किया जाएगा।
नारायणपुर लॉकडाउन:
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू लॉकडाउन लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। 11 मई से लगने वाले लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को मामूली रियायतें दी गई है। वहीं जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अस्पताल, मेडिकल, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति मिली है।