नई दिल्ली:- NEET PG काउंसलिंग के EWS कोटे में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस मामले में एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव मान लिए हैं. बता दें कि देशभर के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों से जुड़े सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट कोर्स (NEET PG) काउंसलिंग और प्रवेश में देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सितंबर में आयोजित NEET-PG को पास करने के बावजूद अब तक PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं दिया गया है.