हैदराबाद:- कहा जाता है फिल्में समाज का आइना होती हैं. फिल्मों का प्रभाव दर्शकों के मन-मस्तिष्क पर भी पड़ता है. फिल्मों के संवाद से प्रभावित होकर लोग वास्तविक जिंदगी में बातचीत के दौरान उसको दोहराते हैं, अपनी पसंदीदा फिल्मों के किरदारों की नकल करते हैं. यह तो सकारात्मक बातें हुईं. लेकिन फिल्मों के नकारात्मक पक्ष का प्रभाव भी लोगों पर पड़ता है.

हैदराबाद से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां का एक व्यक्ति क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर खुद का अपहरण गिरोह चलाने लगा. इस किडनैपिंग गैंग में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों का अपहरण कर उनके परिजनों से फिरौती मांगने का काम यह गिरोह करता था. हैदराबाद पुलिस ने किडनैपिंग गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अट्टापुर का रहने वाला पेशे से ड्राइवर जी सुरेश (27), मेहदीपटनम में प्राइवेट जॉब करने वाले एम रोहित (18), जगदीश (25), के कुणाल (19) शामिल हैं. जी सुरेश इस किडनैपिंग गैंग का मुखिया था.

हैदराबाद वेस्ट जोन के डीसीपी डी जोएल डेविस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी सुरेश नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) देखकर किडनैपिंग गैंग शुरू करने के लिए प्रेरित हुआ. इस वेब सीरीज का मुख्य पात्र अपराध करने के लिए लोगों की भर्ती करता है. आरोपी सुरेश ने भी कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ा, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी लोगों का अपहरण करते और उनके परिवार वालों को डरा धमकाकर फिरौती मांगते.

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक बीती 6 फरवरी को एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि उसका छोटा बेटा लापता है. उसे रिहा करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने फिरौती मांगी है. पुलिस ने मिहला की शिकायत का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. पुलिस ने अपहरण गिरोह के सरगना मुख्य सुरेश को दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक सुरेश अपने जान पहचान वालों को ही किडनैप करवाता था. वह गिरोह की महिलाओं से परिचितों को सोशल मैसेजिंग ऐप पर वॉयस मैसेज और टेक्स्ट मैसेज भिजवाता, जिससे उनकी दोस्ती हो जाए. जब महिलाएं लोगों का विश्वास हासिल कर लेतीं तो उन्हें किसी तय स्थान पर बुलाया जाता. फिर किडनैप कर परिजनों से फिरौती मांगी जाती. पुलिस ने कहा कि गैंग में शामिल महिलाओं को सुरेश बहला-फुसलाकर फंसाता था, इसलिए वे कभी शिकायत नहीं करती थीं.