दिल्ली:- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. को-लोकेशन मामले में दिल्ली एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी. सीबीआई इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
सीबीआई ने मार्केट रेगुलेटर सेबी की हालिया जांच रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है. दरअसल, चित्रा रामकृष्णा NSE से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात ‘योगी’ से शेयर करने को लेकर जांच का सामना कर रही हैं. सीबीआई इस मामले में आरोपी चित्रा से मुंबई में पूछताछ कर चुकी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था.
वहीं, चित्रा के कथित सलाहकार और एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई पहले ही गिफ्तार कर चुकी है.
सीबीआई के मुताबिक, एनएसई में वर्ष 2010 से 2015 के बीच कथित गड़बड़ियां देखी गईं. मार्च 2013 तक रवि नारायण एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे. उस दौरान चित्रा कंपनी की Deputy CEO थीं. उन्होंने अप्रैल, 2016 में रवि नारायण का स्थान लिया और दिसंबर 2016 तक इस पर पद पर रहीं.
बता दें कि सीबीआई ने को-लोकेशन मामले में एनएसई के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण से भी पूछताछ की है.