उदयपुर:- झीलों की नगरी उदयपुर में हाल ही में पशु क्रूरता की हैरान कर देने वाली तस्वीरे सामने आई हैं. उदयपुर के कोल्यारी गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिंदोली के दौरान एक युवक बेजुबान घोड़ी की पूंछ पर लटककर करतब दिखाता हुआ नजर आ रहा है. वह घोड़ी की पीठ पर खड़ा होकर डांस भी कर रहा है. बेजुबान जानवर के साथ हो रही इस क्रूरता को वहां मौजूद कई लोग देखते रहे लेकिन किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. इस मामले में एनिमल एड सोसायटी ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.
एक फेसबुक पेज पर यह वीडियो अपलोड होने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिंदोली के दौरान घोड़ी को एक चारपाई पर चढ़ाया गया. उसके बाद घोड़ी लेकर आया युवक उसकी पूंछ पर उल्टा लटककर करतब दिखाने लगा. उस दौरान बिंदोली में मौजूद लोगों ने इस युवक की काफी तारीफ की और तालियां बजाई लेकिन किसी को बेजुबान जानवर का दर्द महसूस नहीं हुआ. यही नहीं इसके बाद यह युवक घोड़ी की पीठ पर चढ़कर डांस करता हुआ भी नजर आया.
ऐसे करतबों से ज्यादा दाम और बुकिंग मिलती है
शादी समारोह में आजकल घोड़ी पर करतब दिखाने का चलन चल पड़ा है. घोड़ी के मालिकों का यह मानना है कि जो ज्यादा अच्छे करतब दिखाएगा उसे शादी में ज्यादा दाम और ज्यादा बुकिंग मिलेगी. लेकिन अब इन मामलों को आमजन ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. ऐसे वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया के मार्फत इससे जुड़े लोग उनको आड़े हाथों में लेने लगे हैं.
एनिमल एड सोसायटी ने की पुलिस में शिकायत
इस वीडियो के सामने आने के बाद भी एनिमल एड सोसायटी ने फलासिया थाना पुलिस को पत्र लिखकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पिछले दिनों मावली इलाके में भी एक शादी का वीडियो वायरल हुआ था. वहां भी घोड़ी पर करतब दिखाने के नाम पर बेजुबान के साथ और अमानवीय हरकतें की गईं.
मावली में भी सामने आया था पशु क्रूरता का मामला
मावली में घोड़ी को जमीन पर लेटा कर उसके ऊपर बाइक चढ़ाई गई. बाद में बाइक पर खड़े होकर युवक डांस करता हुआ नजर आया. इस मामले में पुलिस में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अब एक बार फिर बेजुबां प्राणी के साथ हुई क्रूरता का वीडियो सामने आने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.