नई दिल्ली:- दक्षिण अफ्रीका से सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पूरे विश्व समेत भारत में भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स संक्रमित पाया गया. जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के दूसरे मामले मिलने के साथ ही भारत में यह आंकड़ा 33 पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ओमिक्रॉन के संक्रमितों में एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है. यानी ओमिक्रॉन बच्चों को भी तेजी से शिकार बना रहा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टर्स की चिंता बढ़ा दी है. उन्हें डर है कि कहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से भी खतरनाक साबित हो सकता और महामारी की तीसरी लहर का कारण बन सकता है.
किस राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित कितने मामले
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए हैं. पहला मामला पिछले रविवार को तंजानिया से आए 37 वर्षीय एक पूर्ण टीकाकरण व्यक्ति में पाया गया था. मरीज रांची का रहने वाला है और उसने तंजानिया से दोहा की यात्रा की और वहां से वह दो दिसंबर को कतर एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली आया. दूसरा मामला शनिवार को सामने आया. जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स संक्रमित पाया गया. जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमाइक्रोन के सात नए मामले सामने आए जिनमें एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है. सात मामलों में से तीन मुंबई में, चार पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम से सामने आए. मुंबई से आए तीन नए मरीज क्रमशः तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी.
राजस्थान: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राजस्थान के जयपुर में कोविड -19 ओमाइक्रोन संस्करण के कुल 9 मामले सामने आए हैं.
गुजरात: राज्य ने अब तक इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 है. गुजरात का पहला ओमिक्रॉन का पहला मामला 72 वर्षीय जिम्बाब्वे के एक एनआरआई में सामने आया था जो पिछले हफ्ते जामनगर आया था. बाद में, शख्स के संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
कर्नाटक: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन के केवल दो मामले पाए गए हैं और बाकी की जीनोमिक अनुक्रमण विश्लेषण रिपोर्ट का इंतजार है.