अंबिकापुर:- पीएचई विभाग के एसडीओ एनआर कुरैशी पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एसडीओ ने युवती को पढ़ाने-लिखाने के नाम पर घर पर रखा था। पीड़िता ने अजाक थाने में एसडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के मुताबिक एसडीओ करीब एक साल तक उससे दुष्कर्म कर रहा था। मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। उधर एसडीओ एनआर कुरैशी फरार बताए जा रहे हैं। उनको पुलिस तलाश रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पीड़िता के मुताबिक एसडीओ ने अपने घर में काम करने व पढ़ाने लिखाने के नाम पर उसे रखा था। इसी बीच उसकी नीयत बिगड़ गई और नौकरी लगवाने व बैंक खाता खुलवा देने का लालच देकर उससे दुष्कर्म करता था।
एसडीओ द्वारा बार-बार उसे धमकी दी जाती थी। इस डर से उसने घटना के संबंध में किसी को जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद उसने किसी तरह हिम्मत जुटा कर घटना के संबंध में परिजन को जानकारी दी।
मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय एनआर कुरैशी अंबिकापुर में पीएचई विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है। वह अंबिकापुर में ही रहता है। उसने वर्ष 2016 में 24 वर्षीय एक युवती को घर का काम करने व पढ़ाने-लिखाने के नाम पर अपने घर में रखा था।