नई दिल्ली:- पिछले सप्ताह ट्विटर की पेड सर्विस Twitter Blue की लीक रिपोर्ट सामने आई थी और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Twitter Blue का एलान कर दिया है जो कि कंपनी की एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसकी जानकारी ट्विटर ने एपल के एप स्टोर पर भी दे दी है, हालांकि अभी तक Twitter Blue यह सभी के लिए लाइव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं ट्विटर की ब्लू सर्विस क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं?

Twitter Blue सर्विस क्या है?
सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Twitter Blue नाम में भले ही Blue है लेकिन इसका ब्लू टिक (अकाउंट वेरिफिकेशन) से कोई ताल्लुक नहीं है। Twitter Blue एक पेड सर्विस है जिसके तहत आपको अंडू ट्वीट जैसे कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मनचुन वोंग ने सबसे पहले इस फीचर को देखा है और सब्सक्रिप्शन भी ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।

Twitter Blue सर्विस के लिए आपको हर महीने ट्विटर को 2.99 डॉलर, भारत में 269 रुपये देने होंगे, हालांकि फिलहाल इस सेवा का लाभ एप के जरिए नहीं उठाया जा सकता। वोंग का दावा है कि ट्विटर ब्लू के लिए सबसे पहले उन्होंने ने ही सब्सक्रिप्शन लिया है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को अंडू ट्वीट, कलर थीम और कस्टम एप आइकन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जल्द ही डेडिकेटेड रीडर मोड भी मिलेगा।

ट्विटर Super Follows
बता दें कि Twitter ने हाल ही में अपने वार्षिक एनालिस्ट डे इवेंट में Super Follow फीचर पेश किया है जो कि एक सब्सक्रिप्शन सेवा है। सुपर फॉलो के जरिए ट्विटर के क्रिएटर्स अपने यूजर्स से स्पेशल कंटेंट के लिए कुछ पैसे ले सकेंगे। यह ट्विटर की मोनेटाइजेशन का ही एक हिस्सा है। सुपर फॉलो सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को क्रिएटर्स की ओर से एक्सक्लूसिव ट्वीट और कंटेंट मिलेंगे। इसके अलावा कम्यूनिटी एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

सुपर फॉलो का शुल्क
ट्विटर ने कहा है कि जिन यूजर्स के पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, वे सुपर फॉलो फीचर के तहत अपने यूजर्स से स्पेशल कंटेंट के लिए हर महीने 4.99 डॉलर यानी करीब 364 रुपये ले सकते हैं। यानी आपके फॉलोअर्स को आपके स्पेशल कंटेंट देखने और न्यूजलेटर पाने के लिए हर महीने 364 रुपये का भुगतान करना होगा। नए फीचर के साथ ट्विटर यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कैटेगरी में आ गया है। बता दें कि यूट्यूब में भी डाउनलोडिंग और स्पेशल कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन की सुविधा है।