मेरठ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर सामने आयी है. भाजपा नेता ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में दबथुवा गांव में हुई है. दरअसल बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष वोट मांग रही थीं, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर भाजपा के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्‍होंने हमला कर दिया.

इस घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. वहीं, बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों ने महिलाओं से भी अभद्रता की और मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया.