नई दिल्ली:- ट्रेन के दो डिब्बों में बिजली गुल होने के बाद गुस्साए यात्रियों ने हंगामा मचा दिया. यह घटना सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस की है, जिसमें गुस्साए यात्रियों ने टिकट कलेक्टर को ट्रेन के शौचालय में बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को हुई जब ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गाज़ीपुर जा रही थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने के तुरंत बाद ट्रेन के बी1 और बी2 कोच में बिजली गुल हो गई और AC ने भी काम करना बंद कर दिया. गुस्साए यात्रियों ने घटना की शिकायत TTE से की. उन्होंने हंगामा करते हुए TTE को टॉयलेट में बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल में देखा जा सकता है कि ‘कैसे यात्रियों ने बाहर ताला लगाने से पहले टीटीई को शौचालय के अंदर जाने के लिए दबाव डाल रहे हैं.’

वीडियो में तकनीकी कर्मचारियों को बिजली व्यवस्था में आई समस्या को ठीक करने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है. बाद में जब ट्रेन टूंडला स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को शांत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि बिजली गुल होने की समस्या जल्द ही हल कर दी जाएगी. टीटीई को भी बचाया गया और इंजीनियरों ने बिजली की खराबी को ठीक किया.