नई दिल्ली:- पिछले काफी समय से चर्चा है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर Disappearing Messages पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है। वहीं अब कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस फीचर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस महीने के अंत तक इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। Disappearing Messages फीचर आपके WhatsApp पर मौजूद पुराने मैसेज और चैट को अपने आप डिलीट कर देगा। यानि इस फीचर की मदद से यूजर्स के मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे।

WhatsApp ने शेयर की जानकारी
Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने Facebook के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने नए Disappearing Messages फीचर को पेश करने की जानकारी शेयर की है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार Disappearing Messages यूजर्स के पुराने मैसेज व चैट को पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट कर देगा।

7 दिनों के भीतर डिलीट हो जाएंगे मैसेज
Disappearing Messages फीचर की खासियत है कि यह आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेजेज को 7 दिनों के भीतर अपने आप डिलीट कर देता है। बता दें कि यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तर​ह ही काम करता है। अगर आप इन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो आपको जरूर पता होगा कि इनमें Disappearing फीचर पहले से मौजूद है।

फीचर को कैसे करें एक्टिवेट

  • Android या iOS पर वॉट्सऐप खोलकर किसी कॉन्टैक्ट के साथ चैट में जाएं।
  • इसके बाद ‘डिसएपियरिंग मैसेजेस’ सेटिंग में जाना होगा।
  • सेटिंग को इनेबल कर कंटीन्यू और सिलेक्ट ऑन पर क्लिक करें।
  • अगर ​डिसएपियरिंग मैसेजेस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो इस सेटिंग में जाकर सिलेक्ट ऑफ चुनें।