बिलासपुर:- बिलासपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी परमाणु ऊर्जा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी को इनाम का लालच देकर 14 लाख 75 हजार 450 रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। टिकरापारा के गुप्ता गली निवासी रामखिलावन थवाईत(66) परमाणु ऊर्जा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर 2019 को उनके मोबाइल में एक मैसेज आया था। इसमें उनके मोेबाइल नंबर पर लकी ड्रा के माध्यम से पांच लाख स्र्पये और बजाज पल्सर बाइक इनाम मिलने की बात लिखी थी। इस पर उन्होंने बताए नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम अजय साहू बताया। साथ ही इनाम प्राप्त करने 1100 रूपये बताए गए बैंक खाते में भेजने को कहा। रूपये मिलने के बाद जालसाजों ने अधिकारी को भरोसे में लेकर अलग-अलग प्रक्रिया बताकर एक लाख स्र्पये ले लिए।

बाद में उन्हें दूसरे युवक से बात होने लगी, जो खुद को रायपुर निवासी आनंद पटेल बताता था। उसने इनामी राशि बढ़ाकर 14 लाख रूपये किए जाने की जानकारी दी। इसके लिए अलग-अलग खातों में सितंबर 2020 तक छह लाख 35 हजार रूपये जमा करा लिए। फिर जालसाजों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। दो माह बाद उनका आनंद से फोन संपर्क हुआ। आनंद ने इनाम की राशि नहीं मिलने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

साथ ही जांच के बाद उन्हें इनाम दिलाने की बात कही। इसके बाद फोन कर बताया कि उनके द्वारा जमा कराई राशि कंपनी के खाते में नहीं पहुंची है। इसके लिए उन्हें दो लाख और जमा कराने कहा गया। बाद में आइडिया कंपनी की ओर से उनकी इनाम की राशि बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर दी गई है। इसे पाने के लिए उन्हें और रूपये देने होंगे। इस पर अधिकारी ने उनके बताए खाते में और रूपये जमा कर दिए। इसके बाद आनंद पटेल व अजय साहू समेत अन्य मोबाइल नंबर बंद हो गए। इसी बीच अधिकारी ने जालसाजों के खातें में 14 लाख 75 हजार 450 रूपये जमा करा दिए थे। इनाम नहीं मिलने पर अधिकारी ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।