राजस्थान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से राज्य में 10 हजार से अधिक नए कोरोना केस रोजाना सामने आ रहे हैं. इस बीच CM अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं. बुधवार को सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.

CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव (असिम्प्टोमैटिक) आ गई हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.

उधर, राजस्थान में एक बार फिर से 10 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए. बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 16,613 नए कोरोना के मामले मिले और 120 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 8,303 लोग रिकवर भी हुए. राजस्थान में अब कोरोना 5,63,577 केस हो गए हैं. सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1,63,372 हो गए हैं.

वहीं, तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. राजस्थान सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें लगातार वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है, ऐसे में 1 मई से भी राज्य में 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जाएगा.