कोरबा/पाली:– पाली विकासखण्ड के बीहड़ पहाड़ी वनांचल एवं अंतिम छोर रतखंडी से पाली होते हुए कोडार तक चलने वाली श्रीमान सर्विस की बस आज सुबह रतखंडी से वापस पाली आते समय लगभग 11 बजे के करीब चैतुरगढ मार्ग पर कोहनी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में स्कूली छात्र- छात्राओं सहित 40 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें सभी को चोटें आई है।

दुर्घटना पश्चात राह से गुजर रहे लोगों द्वारा घायलों को अन्य वाहन के माध्यम से पास के लाफा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा गया। बताया जा रहा है कि श्रीमान सर्विस की दो बसे का परिचालन पाली मार्ग पर होता है। जिनमे एक ही नंबर क्रमांक- CG 10 AS 0952 का उपयोग किया जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां सवारी से भरी बस के आज दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक द्वारा आनन- फानन में उसका नंबर मिटाकर एक अन्य नंबर क्रमांक- CG 10 G 1660 का स्टीकर बस के नंबर प्लेट पर चिपका दिया गया। उक्त दोनों नंबर कैलाश चंद जायसवाल के नाम पर पंजीकृत है। राहत की बात तो यह रही कि पहाड़ी एवं घुमावदार भरे चैतुरगढ मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया वरना बस कहीं खाई में जाती तो भयाहवता से इंकार नही किया जा सकता था। फिलहाल पाली पुलिस घायलों का बयान कलमबद्ध कर जांच में जुट गई है।