अयोध्या:- अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोरो ने इनमें से तीन लोगों को बचा लिया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है. स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है. डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक परिवार आगरा के सिकंदराबाद का रहने वाला था. ये हादसा स्नान करते समय गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ. अयोध्या के गुप्तार घाट पर 12 लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिये, लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं. जानकारी के मुताबिक स्नान के दौरान तेज धारा की वजह से पहले दो लोग बहे. इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार के 12 लोग नहीं में बह गए.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राजस्थान से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर एक ही परिवार के चार लोग डूब गए थे. दरअसल रावण सर गांव में जोहड़ का निर्माण कार्य चल रहा था. वहां पर एक ही परिवार के चार बच्चे पानी भरने के लिए गए थे. लेकिन तभी एक बच्चे का पांव फिसला और वो जोहड़ में जा गिरा. फिर उसको बचाने के प्रयास में तीन और बच्चे उस जोहड़ में गिर गए. अब आगरा से भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है और एक ही परिवार के कई लोग खतरे में बताए जा रहे हैं.