कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी काली जोगी निवासी पुरानी बस्ती कोरबा का कल दिनांक 28.07.2020 को रात्रि करीबन 10.30 बजे अपने मोटरसाइकिल होण्डा लीओ क्रमांक सीजी 12 एवाय 2931 को समान्ता कंपनी 21 नंबर लोडिंग प्वाईंट के पास खड़ा कर लोडिंग प्वाईंट तरफ चला गया। जहां पर अन्य मोटरसाइकिल पहले से खड़ी थी कि जो कि रात्रि 03.30 बजे करीबन मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो देखा मोटरसाइकिल के पास आरोपी पंकज शर्मा एवं उसके अन्य तीन साथी मिलकर मोटरसाइकिल में आग लगा रहे थे। प्रार्थी अपने साथियो को बुलाने लगा तो चारो लोगो ने प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा पहने हुये पैंट में रखा पर्स में रखे 11000रूपया को लूट कर भाग गये, आरोपीगण द्वारा कुल 05 नग (प्रार्थी का मोटरसाइकिल होण्डा लीओ क्रमांक सीजी 12 एवाय 2931, विक्रम सिंह का मो0सा0 होण्डा लियो सीजी 12 एएन 9781, एसईसीएल कर्मचारी कल्याण प्रकाश का मोटरसाइकिल स्लेण्डर प्लस सीजी 12 एके 7445 एवं ठेका कर्मचारी सुभाष सिंह का मोसा सीबी साईन सीजी 12 एके 6209,जगदीश का मोटरसाइकिल सीबी साईन सीजी 12 बीए 2533) को जलाकर नष्ट कर दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा- 394,435,34 भादवि सदर कायम कर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दरी श्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम में उप निरी. शिवकुमार धारी, स.उ.नि. संतराम सिन्हा प्र.आर. संतोष सिंह, प्र.आर. खगेश राठौर, प्र.आर. ईश्वरी लहरे व आर. रविदास मानिकपुरी को आरोपियों की पता तलाश एवं धरपकड़ हेतु लगाया गया, जो
पतासाजी की जा रही थी, पता तलाश के दौरान आरोपी पंकज शर्मा अपने गृह निवास अमरैयापारा में छिपा हुआ था जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर हिकमतअमली पूछताछ किया गया जो अपराध धारा की घटना अपने साथियो के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में शेष फरार 03 अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।
नाम गिरफ्तार आरोपी-
पंकज शर्मा पिता श्री रविन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन
अमरैयापारा पुलिस चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली,
जिला कोरबा (छ.ग.)।