नई दिल्ली:- ऑनलाइन देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीँ एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी तुलसीदास उर्फ सागर देवीप्रसाद हनवत (23), अग्यारामदेवी मंदिर, गणेशपेठ निवासी नामक दलाल को गिरफ्तार किया है। यह दलाल मूलत: मध्यप्रदेश ( प्लाट नं.-38, शिवनाम गली, ग्राम ढोके, कोथुर्णा, तहसील वारासिवनी, जिला बालाघाट) निवासी है। अपने एक दोस्त व इस धंधे के मुख्य सूत्रधार दीपेश कानभर उर्फ गगन ठाकुर के साथ मिलकर ऑनलाइन कारोबार करता था।

गगन ठाकुर ने ‘पिया कपूर’ के नाम से वेबसाइट खोल रखी थी, जिस पर तीन मोबाइल नंबर दिए गए थे। सदर के थानेदार महेश बनसोड़ ने योजना बनाकर कार्रवाई की और देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि सदर के थानेदार काे 5 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि देह व्यापार के लिए दिल्ली से 27 वर्षीय और मुंबई से 25 वर्षीय युवती को तुलसीदास ने बुलाया है। उन्होंने ‘पिया कपूर’ नामक वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर की सहायता से दो पंटरों (नकली ग्राहक) के लिए बुकिंग की।

बातचीत तय होने पर जाल बिछाया। सागर उर्फ तुलसीदास एक युवती को सदर स्थित दुवा कंटोमेंन्टल होटल के सामने लेकर पहुंचा। दूसरी युवती को रेलवे स्टेशन के पास वेदांता इन होटल के सामने छोड़ा। जाल बिछाकर बैठी पुलिस ने तुलसीदास को दोनों युवतियों के साथ धर-दबोचा, लेकिन सूत्रधार गगन ठाकुर फरार हो गया।

आलीशान होटल में ठहरने का इंतजाम
सूत्रों ने बताया कि दोनों युवतियों को शहर के आलीशान होटल में रखा गया था। उन्हें दिल्ली और मुंबई से आने के लिए विमान का टिकट दिया गया था। दोनों युवतियों को 15 दिन के करार पर बुलाया गया था। उन्हें 80 हजार रुपए देना तय हुआ था।