कोरबा:- कोरबा जिले में पिछले 3 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही रही है। जिसके वजह से बांगो बाँध खतरे के निशान के करीब तक भर चूका है। इसलिए बाँध से पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। जिसके वजह से बाढ़ आने की आशंका बानी हुए है, इसलिए प्रशासन से सभी को अलर्ट पर रखा है और निचले इलाको में निगम द्वारा मुनादी करवाकर सभी को अलर्ट रहने कहा गया है।

कल शाम को करीब 4 बजे बांगो परियोजना के मुख्य इंजीनियर इंद्रजीत उइके की निगरानी में बांगो बाँध के सभी 11 गेटों को कुछ समय के लिए खोला गया था। जब बाँध के सारे गेट खोले गए तब वहां की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। ट्रायल के लिए सिर्फ 1 घंटे गेट को खुला रखने के बाढ़ 6 गेट बंद कर दिए गए और सिर्फ 5 गेट ही खुले रहने दिए गए। वर्ष 2011 के बाद पहले बार सभी 11 गेट खोले गए है।