नई दिल्ली:- कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ने के बाद तमिल की मशहूर एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) अब बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजेपी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई। ख़ुशबू सुंदर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद “दमन” का आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गई। वह 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने खुशबू को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखकर पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व पार्टी के भीतर ऊंचे लेवल पर बैठे हैं, जिन लोगों की जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है। वे शर्तें तय कर रहे हैं।
पीएम मोदी से हुईं प्रभावित
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खुशबू ने कहा, भारतीय जनता पार्टी से मुझे यह उम्मीद नहीं है कि पार्टी मेरे लिए क्या करेगी। मुझे यह उम्मीद है कि पार्टी देश के लोगों के लिए क्या करना चाहती है। इस देश के 128 करोड़ लोग जब एक व्यक्ति पर भरोसा करें और वह इस देश का प्रधानमंत्री हो तो मुझे लगता है कि वह एक दम सही कर रहे हैं।
My expectation from BJP isn’t about what party is going to do for me,but about what party is going to do for ppl of the country. When you’ve 128 cr ppl actually believing in 1 man & that’s our PM, I think they’re doing something absolutely right: Khushboo Sundar after joining BJP https://t.co/Aq5aTOxNgF pic.twitter.com/tbtr20Gecu
— ANI (@ANI) October 12, 2020
2014 में खुशबू सुंदर कांग्रेस में हुईं थी शामिल
खुशबू सुंदर ने साल 2010 में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने सक्रिय रूप से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2010 में डीएमके पार्टी में शामिल होकर की। तब DMK सत्ता में थी। चार साल बाद ही खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। साल 2014 में वह सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थी। तब एक बयान में उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मैं अपने घर में हूं। कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत के लोगों के लिए अच्छा कर सकती है और देश को एकजुट कर सकती है। अब उन्होंने भाजपा का हाथ थमते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित है और समस्त भारतवासियो को उनपर भरोसा है।