पटना:- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर के साथ एक हादसा हुआ है। दुर्घटना में रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए हैं। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हेलिकॉप्टर में मौजूद नहीं थे। वहीं रविशंकर प्रसाद के साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी थे। तीनों नेता ही हादसे से पहले ही हेलिकॉप्टर से उतर चुके थे।

घटना आज शाम की है, जब रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद पटना वापस लौटे थे। हादसा तब हुआ जब पटना एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया। हादसे में उनके हेलिकॉप्टर के करीब 2-3 ब्लेड टूट गए हैं। हालांकि हादसे में केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। रविशंकर प्रसाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं।