कोरबा:- कोरबा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी हेतु आदेश जारी।
जारी आदेश के अनुसार इस दिन बंद रहेंगे ये क्षेत्र:

  • कोरबा एवं टी.पी. नगर क्षेत्र मंगलवार को बंद रहेगा
  • कोसाबाड़ी एवं निहारिका क्षेत्र बुधवार को बंद रहेगा
  • बांकीमोंगरा एवं कुसमुंडा क्षेत्र गुरुवार को बंद रहेगा
  • बालको एवं दर्री क्षेत्र शुक्रवार को बंद रहेगा

इसके साथ ही सब्जी एवं साप्ताहिक बाजार के लिए भी बंद के दिवस का आदेश जारी हुआ:-

  • सोमवार को मुड़ापार एवं बांकीमोंगरा बाजार बंद रहेगा
  • मंगलवार को बालको एवं चुनचुनी बाजार बंद रहेगा
  • बुधवार को बुधवारी बाजार बंद रहेगा
  • गुरुवार को कोरबा बाजार बंद रहेगा
  • शुक्रवार को मानिकपुर एवं घुड़देवा बाजार बंद रहेगा
  • शनिवार को मुड़ापार बाजार बंद रहेगा
  • रविवार को कोरबा एवं दर्री बाजार बंद रहेगा