कोरबा:- निहारिका में घंटाघर चौक पर संचालित सराफा दुकान तिरुपति ज्वेलर्स में बीती रात एक तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में दुकान का बोर्ड और शटर में बगल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। संचालक ने हादसे की शिकायत रामपुर चौकी में दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि किसी शराबी वाहन चालक की यह करतूत हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से दुर्घटनाकारित वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।