कोरबा:- रविवार को कोरबा जिले में 98 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक आज सीएसईबी, पुरानी बस्ती, पथर्रीपारा, इरीगेशन कॉलोनी दर्री, काशी नगर, दर्री, बुधवारी बाजार, रूमगरा, 15 ब्लॉक, शिवाजी नगर, उरगा कनकी, विकास नगर कुसमुंडा, पोड़ीबहार, नगर निगम कॉलोनी, करतला, आज़ाद नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, जमनीपाली कृष्णा विहार एनटीपीसी, आईटीआई रामपुर, मुड़ापार, ढेलवाडीह, तुलसी मार्ग, शिव चौक पचरी घाट, ओमपुर रजगामार, बालको, इंद्रा मार्केट, दीपका हाउस, चाकाबुड़ा, बान्दाखार प्लांट, कोलिहामुड़ा, प्रगति हाउस, एनसीएच कॉलोनी, कनकी, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी, कोसाबाड़ी, नर्मदा विहार एनटीपीसी व रजगामार से संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।