कोरबा:- कोरबा जिले में शनिवार को मिले 235 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम फरसवानी, बरकोन्हा, आईटीआई, नवापारा, सराईपाली से संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी, अगरखार जमनीपाली, आज़ाद चौक दीपका, कृष्णा विहार एनटीपीसी, ऊर्जा नगर, प्रगति नगर, बतारी, बेलटिकरी, चैनपुर, चाकाबुड़ा, चिर्रा, छुरी, सीआईएसएफ गेवरा, सीएसईबी दर्री, दर्री, धुरेना गेवरा, डोंगरी रंजना, फायर कॉलोनी सीएसआईएफ दर्री, एचटीपीएस कॉलोनी, जमनीपाली बस्ती एनटीपीसी, झाबर दीपका, जुराली, कसाईपाली चाकाबुड़ा, कोरइ, कुसमुंडा, मेन रोड रलिया, सकती नगर, पाली, पीएम नगर बतारी, रतिजा, सिरकी मेस दीपका, सोमवार बाजार, सनशाइन होटल एवं अन्य कटघोरा क्षेत्रों से संक्रमित मिले है। कोरबा ब्लॉक के 100 बेड कैंपस, बालको, अयोध्यापुरी, 15 ब्लॉक टीपी नगर, कोसाबाड़ी, अमरैय्यापारा, बांकीमोंगरा, बेंदरकोना, बुधवारी, कावेरी विहार एनटीपीसी, सीएसईबी कॉलोनी, दर्री रोड रामसागरपारा, डीडीएम रोड, लालूराम कॉलोनी, दुरपा बस्ती, कैलाश विहार सीएसईबी, गेवरा बस्ती, गोड़ी भैसमा, गुप्ता गली, जयप्रकाश कॉलोनी, जैलगाव चौक, कुसमुंडा गेवरा, लालघाट बालको, मेन रोड, मनगऊ गेवरा, मानिकपुर, नेहरू नगर, सुभाष नगर, मिशन रोड, नेहरू नगर बालको, नेहरू नगर कुसमुंडा, निहारिका, पताढ़ी, पोड़ीबहार खरमोरा, पंप हाउस, एचटीपीएस कॉलोनी, रानी रोड, रजगामार रोड रिसदी, रविशंकर शुक्ल नगर, सर्वमंगला नगर, शिव नगर, सीतामणी, स्वामी विवेकानंद रोड, टीपी नगर, तुलसी नगर, उरगा थाना, आनंद नगर बालको, बेलगिरी बस्ती बालको, बोल बम भवन दुरपा रोड, साडा कॉलोनी जमनीपाली, कृष्णा विहार एनटीपीसी, एमपी नगर, ओल्ड रिसदा बालको, राय मेडिसीन रिसदी, रिसदा, संजय नगर, एसईसीएल मैं हॉस्पिटल, डिंगापुर आईटीआई रामपुर, हरदीबाजार, नुनेरा, रेकी प्लांट एवं कोरबा के अन्य क्षेत्र से संक्रमित मिले है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक केअमझर, बरभावना से संक्रमित मिले हैं। इन्हें इनमें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।