कोरबा:- कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच आज सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन का ज्ञापन मिलने के बाद सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि
1. जो स्कूल जबसे ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं केवल उसी अवधि को ट्यूशन फीस लेंगे।
2. कोई पालक यदि आर्थिक कठिनाइयों के कारण फीस देने में असमर्थ है तो उसकी फीस माफी के लिए स्कूल आवेदन लेकर निर्णय करेगा।
3. सभी निजी स्कूलों में अपने जो ट्यूशन फीस का अनुमोदन कराया है उसे दो दिन के भीतर एसोसिएशन को उपलब्ध करा दिया।
4. ट्यूशन फीस के अतिरिक्त यदि कोई अन्य शुल्क की मांग स्कूल प्रबंधन करता है तो उसकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
5. स्कूल यदि किसी बच्चे को आनलाइन क्लास से मना करता है तो उस स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी स्कूल के पालकों से निवेदन है यदि कोई स्कूल नियमों के विरुद्ध फीस जमा करने के लिए दबाव डालता है, ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई अन्य फीस की मांग करता है या किसी बच्चे को फीस के कारण ऑनलाइन क्लास से मना करता है तो उसके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत करें। पालकों से शिकायत लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अरविंद कुमार को अलग से अधिकृत किया गया है।

पालक संघ कोरबा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि यदि कोई स्कूल पलकों के साथ जोर जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग किया कि पूर्व में अनुमोदित फीस फिजिकल क्लास के लिए थी। वर्तमान में ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है जिसके लिए सभी निजी स्कूल की फीस निर्धारण कर पुनः अनुमोदन किया जाए। कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन और शिक्षा विभाग के बीच सकारात्मक बैठक के बाद पालक संघ ने प्रशासन के खिलाफ आयोजित किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन समेत सभी प्रदर्शनों को स्थगित करने का फैसला किया है। जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक में कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद न्याज नूर आरबी, उपाध्यक्ष रवि सिंह चंदेल, सदस्य भरत वोहरा, सत्या जायसवाल, श्रीमती मनीषा अग्रवाल, राणा मित्रा, पायल मित्रा कांग्रेस नेता राहुल यादव इत्यादि पालक गण उपस्थित थे।