कोरबा:- कोरबा जिले में आज एक थाने में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब थानेदार और प्रधान आरक्षक के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई जो गाली गलौच तक जा पहुंची… और हद तो तब हो गयी, जब थानेदार के रवैये से आहत प्रधान आरक्षक ने थानेदार की ही थाने के अंदर जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी के बाद आरोपी आरक्षक को मौखिक आदेश पर लाईन अटैच कर दिया गया है, वही इस घटना के बाद पुलिस महकमा अपनी फजीहत से बचने के लिए डैमेज कंट्रोल करने में जुटा हुआ है।

पूरा घटनाक्रम कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के एक थाने का है, जहां हाल ही में पदस्थ थानेदार के रौब से स्टाफ काफी हलाकान थे। बताया जा रहा कि मारपीट करने वाला प्रधान आरक्षक के पिछले दिनों लेट से थाना पहुंचने पर थानेदार ने उसकी अटेंडेंस को अपसेंट कर दिया था। जिसके बाद से प्रधान आरक्षक और थानेदार के बीच छोटी-मोटी बातो को लेकर विवाद चला आ रहा था। गुरुवार की  दोपहर एक प्रकरण को लेकर एक बार फिर थानेदार और प्रधान आरक्षक के बीच नोक-झोंक हो गयी। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब थानेदार ने प्रधान आरक्षक को सभी स्टॉफ के सामने मॉं-बहन की गाली दे दी। बस फिर क्या था, थानेदार के रवैये से तिलमिलाये प्रधान आरक्षक ने थानेदार के केबिन में घूसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को जिसने भी देखा वो अवाक रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एस.पी.भोजराम पटेल के मौखिक आदेश पर आरोपी प्रधान आरक्षक को लाईन हाजिर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक थानेदार के साथ मारपीट करने वाले प्रधान आरक्षक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नही की गयी है। इस पूरे प्रकरण के बाद अब पुलिस विभाग के अफसर डैमेज कंट्रोल करने मेें जुट गये है।