कोरबा:- अगर आप व्यापारी हैं तो फोन पर या गूगल मैं पैसे लेते हुए सावधान हो जाएं। एक फर्जी ऐप के तहत कई व्यापारियों को चुना लगाया जा चुका है। कहीं आप इसके शिकार ना हो जाए।
ऐसा ही मामला शिवाजी नगर के जायसवाल किराना स्टोर में कल रात को घटित हुई। पहले व्यापारी के यहां 3000 का सामान लिया उसके बाद फर्जी ऐप से पैसे को सक्सेस फुल दिखाया गया। जब व्यापारी ने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें कोई पैसा नहीं आया था। व्यापारी ने मोबाइल दिखाने की बात कही तो वह लोग चंपत हो गए और व्यापारी को चुना नहीं लगा सके। ऐसे ही घटना आपके आसपास भी चल रही है तो सावधान हो जाए।