कोरबा:- भूमिगत खदान के ऊपर बसे बांकीमोगरा क्षेत्र के जंगल साइड में शीतला माता मंदिर के सामने रविवार शाम उस वक्त आसपास के लोगों में दहशत फैल गई जब यहां बीच सड़क पर जमीन का एक हिस्सा एकाएक धंस गया। जमीन धंसने के क्षेत्र के आसपास की सड़क के किनारे दरार भी दिख रही है और सड़क पर तो अनगिनत गड्ढे वैसे भी बने हुए हैं। सड़क का एक हिस्सा धसने की खबर पर वार्ड पार्षद कमला देवी बरेठ मौके पर पहुंचीं और नगर निगम आयुक्त तथा एसईसीएल के सुराकक्षार उप क्षेत्र के सब एरिया मैनेजर को फोन पर जानकारी दी। यहां पहुंचे एसईसीएल के लोगों ने बड़े-बड़े पत्थर रखकर चारों तरफ से घेरा बना दिया।

आज मौके पर जेसीबी के जरिए खुदाई करवाकर यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि यह भू धसान है या फिर यहां से कोई पाइप लाइन आदि बिछाई गई थी जिसके कारण यह गड्ढा हो गया है। वैसे लोग बताते हैं कि बाकी मोगरा का क्षेत्र सुराकक्षार भूमिगत खदान के ऊपर बसा हुआ है। पिछले वर्षों में सुराकक्षार में भू धसान की घटना हो चुकी है। बहरहाल जेसीबी से खुदाई कराने और तकनीकी जानकारों के द्वारा परीक्षण के उपरांत स्पष्ट हो सकेगा किया भू धसान की शुरुआत हुई है या कुछ और बात है।