कोरबा:- सुर्खियों में रहने वाले मोती सागर पारा स्थित रेत घाट पर माइनिंग विभाग ने दस्तक देकर कुछ ट्रैक्टरों को जब्ती बनाया है। हम बता दें कि कुछ महीने पूर्व रेत घाट से शिकायत आ रही थी कि श्मशान घाट को क्षतिग्रस्त कर रेत का परिवहन किया जा रहा था। कई बार शिकायत होने के बाद प्रशासन जागा और सीतामढ़ी रेत घाट पर दस्तक देकर ट्रैक्टरों को जब्ती की कार्यवाही की गई।
प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद अवैध रेत परिवहन करने वालो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी एवं अवैध कारोबार पर लगाम लगायी जाएगी।