कोरबा:- मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह (फागउत्सव) का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम घंटाघर चौक निहारिका में आयोजित किया गया जिसमे मंच के सभी सदस्यों ने सियान सदन के सभी बुजुर्गों व आम नागरिकों के साथ फागउत्सव का आनंद लिया।

मारवाड़ी युवा मंच के कोरबा शाखा अध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम “सियान सदन” के बुजुर्गों के सानिध्य में आयोजित है।

इस कार्यक्रम में सियान सदन के 45 सदस्यों का सम्मान मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा साल श्रीफल भेंट कर किया गया।

सियान सदन के सदस्यों ने मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल और उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने हेतु अपनी मंशा प्रकट की।

इस पर मंच के अध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल ने कहा कि मंच के सभी सदस्यों से चर्चा कर इस बात की कोशिश करेंगे कि हर साल इस प्रकार के कार्यक्रम मंच के द्वारा आयोजित कराया जाता रहे।

कार्यक्रम के दौरान फूलों व गुलाल की होली खेलने के साथ ही स्वल्पाहार की व्यवस्था भी मंच के द्वारा की गई थी।

मारवाड़ी युवा मंच के सचिव श्री जिम्मी अग्रवाल ने बताया की सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक यह त्यौहार है, इसलिए इसे हर्षोल्लास से मनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वल्पाहार एवं रंग खेलने की व्यवस्था मंच द्वारा की गई है कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से घंटाघर चौक में आयोजित किया गया और दोपहर 1.00 बजे तक चलता रहा।

श्री अग्रवाल ने सभी बुजुर्गों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से सौहार्दपूर्ण होली खेलने मंच से जुड़ने व कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया।