कोरबा:- गुरुवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट में 160 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान कोरबा जिले से हुई है। आज खैराडुबान पाली से 17, लैंको पताड़ी से 13, सीएसईबी कॉलोनी से 06, दर्री रोड से 05, ऊर्जा नगर दीपका व उड़ता नुनेरा पाली से 04, शिवाजी नगर, पुरानी बस्ती, पंप हाउस, नोनबांका पाली व रामसागर पारा से 03-03, हाउसिंग बोर्ड, आदर्श नगर कुसमुंडा,  चेकपोस्ट बालको, रामबाड़ा, बुधवारी, करतला, सुभाष ब्लॉक, तुलसी नगर, बरबसपुर, सर्वदाय नगर पाली, नवागढ़ चांपा व एमपी नगर से 02-02, छुरीकला ऊपर पाला, फारेस्ट कॉलोनी, प्रगति नगर, भैसमा, पोड़ीउपरोड़ा, आईटीआई रामपुर, पाली, वैष्णव नगर सीतामणी, सर्वमंगला नगर, दीपका, 100 बेड, देवगांव, नर्सरी मोहल्ला पताड़ी, बलगी, दर्री, शिव नगर, जैलगांव कॉलोनी, बेलगिरी नाला बालको, छुरीकला दण्डपारा, बनवारी साइड बांकीमोंगरा, लाल घाट बालको, ओल्ड रेलवे कॉलोनी, अग्रोहा मार्ग, प्रगति नगर, एसबीआई गेवरा की महिला कर्मी, पोड़ीबहार, रविशंकर शुक्ल नगर, भद्रापारा बालको, विकास नगर, कैलाश विहार, सुगंधा विहार, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड, साडा कॉलोनी निहारिका, सिंचाई कॉलोनी, जेलगाव चौक, राताखार, लालूराम कॉलोनी, काशी नगर, न्यू होसिंग बोर्ड खरमोरा, साडा कॉलोनी बालको, परसाभाठा, मानिकपुर, मुड़ापार व जयप्रकाश कॉलोनी से संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।