कोरबा:- शिवाजी नगर त्रिशक्ति दुर्गा माता मंदिर में कॉलोनीवासियों की एक सार्वजनिक बैठक आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से कॉलोनी निवासी अयोध्या प्रसाद सोनी को अध्यक्ष चुना गया है जबकि नागेंद्र श्रीवास को सचिव इसी तरह उपाध्यक्ष राम कुमार राठौर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सह सचिव क्रमश: नरेश श्रीवास व गणपति झरबड़े को चुना गया है।

इस मौके पर अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति द्वारा हमेशा की तरह बेहतर काम किया जाएगा और इसे और भी ऊंचाइयों में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही समय-समय पर विविध आयोजन के माध्यम से कॉलोनीवासियों के साथ जोड़कर कॉलोनी में एकता और समरसता बने रहे इस दिशा पर प्रयास किया जाएगा।  बैठक के दौरान भारत वैभव शर्मा, पार्षद अनुज जायसवाल, राजेश देवड़ा, संतोष राय, वाय पी तिवारी, संजय सिंह, नीलम कपूर, कुंदा पवार, वर्षा वानखेडे, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, राशि जायसवाल, अमृता राय, शीला तिवारी, मंजुला वैष्णव, गिरजा सीमा साहू, मधु बाजपाई, सरोज टांक, नंदा मनोरमा तिवारी, मनोरमा श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल, राकेश राय, रीता राय, सुशीला, रजनी ठाकुर, महाराज राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी, छाया ठाकुर, वीरेंद्र राठौर, इंदिरा साहू सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर श्री शक्ति माता मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन
त्रिशक्ति माता मंदिर शिवाजी नगर के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सोनी व सचिव नागेंद्र श्रीवास ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति का नया गठन हुआ है। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों के सहयोग से 22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन देर शाम को मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने समस्त कॉलोनी वासियों व श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारे का लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह किया है।