कोरबा:- कोरबा जिले में अवैध रेत और कोयले का कारोबार खूब फल फूल रहा है सीतामढ़ी स्थित भिलाई खुर्द के नजदीक मिट्टी की अवैध खुदाई रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर जिले में दौड़ते नजर आ जाएंगे। दिन हो या रात मिट्टी के साथ रेत का भी अवैध उत्खनन यहां जोरों पर चलता है। हम बता दें कि पास में ही सीतामढ़ी का रेत घाट है यहां से रॉयल्टी कटा कर कई ट्रैक्टर यहां से जाते हैं लेकिन तीन चार लोग मिलकर दर्जनों ट्रैक्टर रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई कर प्रशासन को ठेंगा दिखाने में लगे रहते हैं।

कुछ दिन पहले भिलाई खुर्द के रहवासियों ने इसका जमकर विरोध किया था कुछ दिन मामला शांत रहा उसके बाद इनका या खेल फिर चालू हो गया मीडिया में प्रकाशन होने के बाद कार्रवाई होती जरूर है लेकिन खानापूर्ति अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रशासन को लाखों का घाटा होगा। शहर की मिट्टी अवैध उत्खनन पर खत्म हो जाएगी। अगर इन पर लगाम नहीं लगाया गया तो मिट्टी के साथ रेत का भी भंडारण बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा।

रेत और मिट्टी का खेल यह कोई पुराना नहीं है बल्कि जिले के नजदीक सीतामढ़ी का है। पहले भी खबर प्रकाशन में आई है और कई जनप्रतिनिधि और गांव के लोगों ने विरोध किया है। गांव वालों का कहना है कि प्रशासन इन पर लगाम अगर नहीं लगाता है तो हम इन पर विराम लगाएंगे और ट्रैक्टरों को खुद पकड़ कर प्रशासन के हवाले करेंगे।