कोरबा:- कोरबा पुलिस अपराध व नशे (मादक पदार्थ) को लेकर फूल फाम में नजर आ रही है पुलिस की लगातार कार्यवाहियों से अपराधियो के चूले हिल गए हैं। इसी कड़ी में थाना बांगो पुलिस ने हत्या कारित के एक फरार आरोपी को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 18 जुलाई 2021 को मृतिका के भाई शिवकुमार ग्राम दलहा पोड़ी थाना अकलतरा से सूचना प्राप्त हुआ कि उसके बहन को उसके पति द्वारा प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया गया है।
उक्त सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल ही अनुविभागीय अधिकारी रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना बांगो प्रभारी रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में स्टाफ को आरोपियों के छुपे होने के स्थान पर तत्काल पहुचकर घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और आरोपी को घेराबंदी के दौरान धर दबोचा गया।
पूरे मामले पर नजर डाले तो घटना 16.07.2021 की रात्रि को प्रार्थी ग्राम दलहापोडी का थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को फोन से सूचना मिली कि मेरा जीजा सुन्दर लाल कोल मेरी बहन नंदकुमारी को लात, मुक्का से उसकी बहन की कनपटी में प्राण घातक हमला किया है एवं पेट में पैर से गंभीर हमला कर सिजेरियन ऑपरेशन सुदा उसकी बहन को पैर से कुचल दिया है जिससे वह चल फिर नही पा रही है, तब प्रार्थी अपने छोटे बहनोई जयकुमार ग्राम खडगवां जिला कोरिया को बताया और जय कुमार को लोडी बहरा मातिन जाकर बहन नंदकुमारी को ईलाज कराने बोला तब छोटा बहनोई जयकुमार दूसरे दिन शनिवार दिनांक 17.07.21 को लोडी बहरा मातिन गया तथा बहन नंदकुमारी को उसके घर से ईलाज कराने अपने गांव खडगवां ले गया वहाँ बहन नंदकुमारी के पेट में असहनीय दर्द होने से बहन को बोलेरो गाडी व्यवस्था कर ईलाज हेतु बिलासपुर ले जा रहे थे, जो कटघोरा पहुचने से पहले रास्ते में दिनांक 18.07.21 के 01:30 बजे लगभग रात में खत्म हो गई।
मृतिका का पति द्वारा लात , घूसा से कनपटी व पेट में मारपीट करने व पेट को पैर से कुचलने से अंदरूनी चोट व पेट में असहनीय दर्द होने से ईलाज हेतु बिलासपुर ले जाते समय कटघोरा के पहले रास्ते में ही मृतिका नंदकुमारी की मृत्यु हो गई थी, प्रार्थिया के रिपार्ट पर थाना बांगो में अपराध क्रमांक 137/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही , आरोपी की धरपक्कड एवं गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे एवं थाना प्रभारी रमेश पाण्डेय उपनिरीक्षक एन.पी. लहरे आर. 50,651,546 उल्लेखनीय योगदान रहा आरोपियो को आज दिनांक 18.07.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया