कोरबा:- शुक्रवार की देर रात माइनिंग विभाग ने अवैध कोल स्टाक पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि प्रहलाद, विशाल सिंह और गुल्लू यादव के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था। इस छापा के बाद एक बार फिर कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कलेक्टर रानू साहू ने भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खबर है कि हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टाक जमा कर बाहर भेजे जाने की सूचना पर कलेक्टर के निर्देश बाद देर रात माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापा मार कर 50 टन कोयला व एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त कोयले की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है।