कोरबा:- आखिरकार गोताखोरों ने नहर में नहाते समय बहने से लापता हुए बच्चे का शव घटना के पांचवें दिन ढूंढ निकाला है। नहर के सायफन में शव फंसा हुआ मिला, जिसे बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

19 फरवरी को करीब सुबह 7 बजे सिंचाई कॉलोनी दर्री स्थित बालगृह का कक्षा सातवीं में अध्ययनरत 13 वर्षीय बालक महावीर घसिया पिता प्रेमलाल घसिया एक अन्य बालक विक्की चौहान के साथ सायकल से शिव नगर नहर की ओर चला गया था। नहर में नहाते वक्त बालक महावीर घसिया नहर में डूब गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बालक के साथ गए साथी के जानकारी देने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की। नहर में पानी छोड़े जाने से जलस्तर अधिक होने पर रेस्क्यू अभियान में गोताखोर की टीम को दिक्कतें आ रही थीं।नहर में पानी छोड़े जाना बंद कराकर जलस्तर कम होने पर 5 वें दिन गोताखोरों ने लापता बालक का शव नहर से बरामद किया। कोहड़िया स्थित सायफन में शव फंसा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पहचान कराने के बाद वैधानिक कार्रवाई पूरी की।