रूस:- दुनिया में लगभग हर जगह पर रिसर्चर्स खुदाई के जरिये इतिहास को और अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कई ऐसी चीजें हाथ लगती है जिनसे शॉकिंग खुलासे होते हैं. कई रिसर्चर्स खजाने की खोज या फिर किसी जीवाश्म की तलाश में खुदाई का काम करवाते हैं. लेकिन ज़रा सोचिये कि आप किसी जगह की खुदाई करवा रहे हों और वहां एक ही जगह से आपको 20 हजार लाशें मिले तो? ऐसा ही कुछ हुआ रूस में जहां खुदाई के दौरान एक ही जगह से करीब 20 हजार महिलाओं और बच्चों की लाशें मिली है।

वेस्टर्न रशिया में मिली इन लाशों के बारे में बताया जा रहा है कि इन्हें नाजियों ने आज से 80 साल पहले मारकर दफनाया था. खुदाई करने वाली टीम इस नज़ारे को देखकर खौफ से भर गई. इसमें सिर्फ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की लाशें शामिल थी. इनमें से ज्यादातर की बॉडीज पर गोली के निशान मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से 50 से ज्यादा लोगों की बॉडी पर कई गोलियों के निशान मिले हैं. यानी इन निहत्थों को गोलियों से भूनकर दफना दिया गया था।

ऐसे शुरू हुई खुदाई
इस खुदाई को रूस के स्कूल के लोकल टीचर्स ने शुरू किया था. एरिया में कई कहानियां प्रचलित थी. कुछ का मानना था कि नाजियों ने लूट का खजाना वहां दफनाया है. वहीं कुछ मौत के बारे में सुनते आए थे. ऐसे में किसी बड़ी डिस्कवरी की उम्मीद में खुदाई की जा रही थी. खुदाई प्स्कोव एरिया में की गई जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लोगों को मारने कहानी प्रचलित थी. हालांकि, खुदाई से पहले मजदूरों को उम्मीद थी कि वहां से शायद खजाना मिलेगा. लेकिन अचानक वहां से 20 हजार लाशें मिल गई।

लोकल्स ने सुनाई खौफनाक कहानी
इस डिस्कवरी के बाद आसपास सनसनी फ़ैल गई. हालांकि, आसपास लोगों ने बताया कि बचपन से उन्होंने काफी कुछ सुना था. कई लोगों ने एक साथ हत्या की बातें सुनी थी. उन्होंने सुना था कि एक साथ कई लोगों को मारकर दफना दिया गया था. हालांकि, ये बातें उन्होंने सिर्फ कहानियों में ही सुनी थी. लेकिन अब लाशों के मिलने से साफ़ हो गया है कि ये कहानी नहीं थी।

हड्डियों का जखीरा
बताया जा रहा था कि खुदाई में अचानक से लाशें मिलने लगी. आसपास के लोगों ने कहानी में सुना था कि 1941 में लोगों को मारकर दफना दिया गया था. अब खुदाई में इतनी हड्डियां मिली तो सभी हैरान रह गए. जिसे अबतक कहानी समझा जा रहा था वो असलियत निकली. हालांकि, मजदूरों को उम्मीद थी कि वहां खजाना मिलेगा, जिसे नाजियों ने छिपाया था. लेकिन खजाने की जगह वहां से लाशें मिलने लगी. 20 हजार लोगों की हड्डियां मिलने से सनसनी मच गई. अब रिसर्चर्स इस केस की जांच में लग गए हैं।