दुनियाभर में लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी (PUBG) को बनाने वाली कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने भारत में बैन होने के बाद बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए पबजी कॉरपोरेशन ने चीनी कंपनी टेनसेंट (Tencent) से नाता तोड़ दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि उसने चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स के पब्लिश राइट्स खत्म कर दिए हैं। पबजी के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि वह टेनसेंट गेम्स के साथ इन्वेस्टमेंट समेत बाकी रिलेशन भी खत्म कर सकती है।
देश में पबजी पर बैन के फैसले पर प्रतिक्रिया देने के लिए पबजी कॉरपोरेशन ने बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए हमने फैसला किया है कि पबजी कॉरपोरेशन देश में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी को संभालेगा।’ कंपनी ने आगे कहा कि पबजी कॉरपोरेशन सरकार द्वारा उठाए गए उपायों को पूरी तरह से समझता है और उसका सम्मान करता है। खिलाड़ी के डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार के साथ चलते हुए समाधान खोजा जाए ताकि गेमर्स को एक बार फिर से बैटलग्राउंड में उतारा जा सके।’
सरकार ने पिछले हफ्ते ही बैन किया था पबजी
केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से 2 सितंबर को चीन की कंपनियों से जुड़े 118 ऐप पर बैन लगाया था। इसमें पॉपुलर गेम पबजी भी शामिल था। सरकार ने पबजी के मोबाइल वर्जन पर बैन लगाया था। भारत में इसकी फ्रेंचाइजी चीनी कंपनी टेनसेंट के पास थी। इसमें फुल और लाइट दोनों वर्जन शामिल हैं। सरकार अब तक चीन से जुड़े 224 ऐप पर बैन लगा चुकी है। सरकार ने उन ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक माना था।
भारत में 17.5 करोड़ बार डाउनलोड हुआ पबजी
पबजी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में टॉप-5 में है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पबजी को 73 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें से 17.5 करोड़ बार यानी 24% बार भारतीयों ने डाउनलोड किया है। इस हिसाब से पबजी खेलने वालों में हर 4 में से 1 भारतीय है।
गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है पबजी
पबजी गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है। सेंसर टॉवर के मुताबिक, अभी तक पबजी 3 अरब डॉलर यानी 23 हजार 745 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा चुका है।