कवर्धा:- सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखाटोला में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी गांव से भागने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नारायण पिता संतराम पटेल (30) ग्राम लाखाटोला का रहने वाला है। आरोपी ने बेइज्जत करने की नीयत से एक महिला से छेड़छाड़ की। उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354, 294, 323, 506के तहत एफआईआर दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी नारायण पटेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी अब जेल में है।
वही बालोद में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिकोसा में चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोर बैंक के लॉकर तक पहुंच गए लेकिन पैसा चोरी करने में कामयाब नहीं हुए। रात में चोर बैंक का चैनल गेट से लेकर लॉकर रूम तक सभी ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे को डैमेज किया गया। लेकिन पैसा चोरी नहीं कर पाए। घटना की सुचना गुंडरदेही पुलिस को दी गई।
जिसके बाद पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है गुंडरदेही थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, गांवों में अवैध शराब, सट्टे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा हैl लेकिन थाना प्रभारी राकेश ठाकुर व पुलिस अमला लगाम लगाने में नाकाम दिखते हैं। सिकोसा शराब दुकान रेल पटरी के पास अवैध रूप से चखना दुकानों में शराब पिलाने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले सप्ताह इन्हीं दुकानों के पास शराब के नशे में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला हुआ था। जिसका इलाज राजनादगांव मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।