रायपुर:- राज्य के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज शाम से लेकर गुरुवार तक बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
कई राज्यों को जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छग, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की आशंका है. इसके अलावा लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में हल्की गरज के साथ बारिश की स्तिथि बनी रही सकती है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा में भी 9 और 10 फरवरी को बारिश की संभावना है.