गरियाबंद:- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर स्थित फनीकेश्वर महाविद्यालय के विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं। विद्यार्थी सहायक प्राध्यापक के दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलित हैं। आंदोलनरत विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया है। वे कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। विद्यार्थी दुर्व्यवहार करने वाले लेक्चर को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग पर अड़े हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं कालेज में बुनियादी सुविधाओं की मांग भी कर रहे हैं। विद्यार्थियों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर फिंगेश्वर पुलिस तैनात है।
अभाविप की ओर से प्रोफ़ेसर संजय यादव के खिलाफ कार्यवाही के लिए कुलपति से आग्रह किया गया था लेकिन कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध होकर अभाविप ने कॉलेज में तालाबंदी कर धरना शुरु कर दिया है।
अभाविप की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ संजय यादव के ट्रांसफ़र की माँग के साथ उच्च शिक्षा के आयुक्त को पत्र भेजा गया है, जिसमें डॉ संजय यादव पर आरोप लगाए गए हैं कि वे प्रवेश के समय अधिक राशि माँगते हैं साथ ही भूगोल प्रेक्टिकल नंबर देने के लिए प्रति विद्यार्थी हज़ार रुपए की लेते हैं। कॉलेज में शराब खोरी के साथ साथ ने छात्राओं से अनुचित शब्द और दुर्व्यवहार करते हैं।