गरियाबंद:- बुजुर्ग ने तंबाकू न देने पर नशे की हालत में अपनी पत्नी को लकड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया. मारपीट से बचने के लिए घर से बाहर भागी और एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी. रातभर नाली में पड़ी रहने के कारण महिला की मौत हो गई. घटना की वजह काफी हैरान कर देने वाली है.

बता दें कि, मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट गांव का है. गांव के बुजुर्ग फूलसिंह नेताम पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. मृतिका एवं आरोपी के बेटे रामजी नेताम ने घटना की जानकारी मैनपुर पुलिस को दी थी. उसके बाद पुलिस ने जांच की और मृतिका रामूला बाई के पति फूलसिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया.

आरोपी फूलसिंह द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक 11 तारीख की रात वह नशे में धुत था. उसने अपनी पत्नी रामुला बाई से तंबाकू मांगा, लेकिन उसने नहीं दिया. फूलसिंह इस बात से नाराज हो गया और रसोई में पड़ी अधजली लकड़ी से उसके सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिए. इतना ही नहीं, बल्कि उसी लकड़ी से उसने अपनी पत्नी की दाहिनी आंख भी फोड़ दी. पीड़िता जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलकर भागी और एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी. पीड़िता इतनी जख्मी हो चुकी थी वह गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाई. रातभर गढ्ढे में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई.