केशकाल:- पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों में जाली नोट खपाने वाले फरार आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूजापाठ करने के बहाने पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता था, फिर उनसे पैसे की ठगी कर चूना लगा देता। ठग ने 50 हजार रुपये को 2 करोड़ बनाने की बात कही फिर वहां से फरार हो गया।
दरअसल, प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम निवासी बड़े डोंगर ने 4 अप्रैल को फरसगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोण्डागांव में लगे मेले में दो अंजान व्यक्ति ने अपनी सिद्धि और पूजा-पाठ से पैसा चार गुना बढ़ा देने की बात कहकर अपने जाल में फंसा लिया, फिर 50 हजार रुपये को 2 करोड़ रुपये बनाकर देने की बात कही। इसके बाद ठगों ने फरसगांव जटायू टेकरी के पास वाले शिव मंदिर में बुलाया और मंदिर में पूजा-पाठ की, फिर पूजा- पाठ के दौरान आरोपियों ने जोगेन्द्र नेताम को मंदिर के बाहर इंतजार करने के लिए कहा। आरोपियों ने जोगंन्द्र को रुपयों से भरा एक पैकेट दिया और 2 सप्ताह तक उस पैकेट की पूजा करने के बाद पैकेट को खोलने कहा गया। 2 सप्ताह के बाद जब उसने पैकेट को खोला तो उसके अन्दर 500-500 रुपये के कुल पच्चास हजार रूपये के नकली नोट थे।
सीसीटीवी कैमरे की जाँच के दौरान तलाश की गई जिस पर एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया था। वहीं दूसरे फरार आरोपी को भोजन उर्फ भोजेन्द्र जोशी निवासी पोटिया फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के पेश किया गया।